मिरर मीडिया : धनबाद जिले के व्यवसाईयों, व्यापारियों एवं विभिन्न चेंबर इकाई के सदस्यों ने नगर निगम के ख़िलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के बैनर तले नगर निगम के विरुद्ध महा धरना का आयोजन किया। जिसमें धनबाद जिले के विभिन्न चेंबर के इकाई सदस्यों ने सम्मिलित होकर नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं इस बाबत जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी इकाई में नगर निगम के द्वारा लगभग 1 वर्ष पहले ट्रेड लाइसेंस को लेकर कैंप लगाया गया था नगर निगम के द्वारा लाखों रुपया की वसूली करने के बाद भी आज तक ट्रेड लाइसेंस दुकानदारों को जारी नहीं किया गया है।
व्यवसाई वर्ग परेशान है नगर निगम अपने मनमानी तरीके से अब यूजर चार्ज भी अब लेना शुरू कर दिया है। इसलिए आज इसके विरोध में आज हम सब सभी चेंबर ऑफ कॉमर्स के कई लोग महा धरना पर बैठे हैं जबकि कल मशाल जुलूस निकाले थे।
उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर जिला प्रशासन और नगर निगम नहीं पूरी करते हैं तो रांची में नगर सचिव और मुख्यमंत्री से मिलकर इन मामलों से अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही जल्द से जल्द ट्रेड लाइसेंस दुकानदारों के प्रति जारी करने की मांग एवं यूजर चार्ज भी ना लेने की अपील की जाएगी।