महा कुंभ 2025 के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। इन ट्रेनों को डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-मानिकपुर मार्ग के बजाय डीडीयू-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर इन ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था भी की है।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनों का विवरण
ट्रेन संख्या 18609
नाम: रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग पर Savings की अवधि: 15 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक
प्रयागराज छिवकी पर ठहराव: सुबह 10:30 से 10:35 बजे
ट्रेन संख्या 18610
नाम: लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग पर परिचालन की अवधि: 10 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक
प्रयागराज छिवकी पर ठहराव: दोपहर 15:45 से 15:50 बजे
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस नई व्यवस्था का ध्यान रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। यह परिवर्तन कुंभ मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन और सुचारु रेल संचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा समय-समय पर जानकारी साझा की जाती रहेगी।