Homeमहाकुंभ 2025Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, 25वें दिन 49 लाख श्रद्धालुओं...

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, 25वें दिन 49 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, आज संगम में स्नान करेंगे कई VVIP

संवाददाता, मिरर मीडिया: प्रयागराज महाकुंभ का आज 25वां दिन है, और आस्था की लहर लगातार बढ़ रही है। सुबह 10 बजे तक 48.70 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। 13 जनवरी से अब तक महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों और बाइकों को सीमित रूप से प्रवेश दिया जा रहा है। आने वाले लोगों को मेले से पहले की पार्किंग में वाहन खड़ा करना होगा। जो यात्री लखनऊ की ओर से आ रहे हैं, वे अपने वाहनों से सिविल लाइंस और सीएमपी तक आ-जा सकते हैं।

पैदल चलकर पहुंचना होगा संगम घाट

श्रद्धालुओं को संगम घाट तक पहुंचने के लिए करीब 3 किलोमीटर पैदल चलना होगा। मेले के भीतर बैरिकेडिंग हटा दी गई है, जिससे भीड़ अब कई अलग-अलग रास्तों से विभिन्न घाटों तक पहुंच रही है। इससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हो रही है और भीड़ का दबाव भी कम हुआ है।

मौनी अमावस्या की भगदड़ की जांच जारी

28 जनवरी को मौनी अमावस्या की रात संगम पर हुई भगदड़ की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने आम जनता से जानकारी मांगी है। लोग अपने बयान और शपथ पत्र अगले 10 दिनों के भीतर लखनऊ स्थित न्यायिक आयोग के सचिवालय, जनपथ मार्केट के कमरा नंबर 108 में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा, ईमेल mahakumbhcommission@gmail.com या फोन नंबर 0522-2613568 पर भी जानकारी दी जा सकती है।

VVIP भी लगाएंगे पुण्य की डुबकी

आज कई प्रमुख राजनेता और गणमान्य व्यक्ति संगम में स्नान करने आ रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके अलावा, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी नल्लू, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, और ओडिशा, झारखंड व मध्य प्रदेश के कई मंत्री भी गंगा पूजन और स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

महाकुंभ में दिन-ब-दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, जिससे संगम तट भक्ति और आस्था के रंग में रंगा हुआ है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular