प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में निम्नलिखित विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी:
महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें:
गाड़ी सं. 05720/05719 जोगबनी-टुंडला-जोगबनी (वाया प्रयागराज)
- 05720 जोगबनी-टुंडला कुंभ स्पेशल: 15 फरवरी, 2025 को जोगबनी से 18:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19:00 बजे टुंडला पहुंचेगी।
- 05719 टुंडला-जोगबनी कुंभ स्पेशल: 17 फरवरी, 2025 को टुंडला से 21:40 बजे खुलकर अगले दिन 02:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
- यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज होते हुए संचालित होगी।
गाड़ी सं. 09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ स्पेशल
- 09019 वलसाड-दानापुर स्पेशल: 23 फरवरी, 2025 को वलसाड से 08:40 बजे रवाना होकर अगले दिन 18:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- 09020 दानापुर-वलसाड स्पेशल: 24 फरवरी, 2025 को दानापुर से 23:30 बजे खुलकर अगले दिन 09:30 बजे वलसाड पहुंचेगी।
- यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, बक्सर, आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी सं. 05841 रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल (वाया प्रयागराज)
- 15 फरवरी, 2025 को रंगपारा नॉर्थ से 17:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06:30 बजे टुंडला पहुंचेगी।
- यह ट्रेन खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज होकर चलेगी।
नरकटियागंज-गौनाहा के बीच चलेगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु 16 फरवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक नरकटियागंज-गौनाहा के मध्य 77 ट्रिप पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
- गाड़ी सं. 05502 नरकटियागंज-गौनाहा स्पेशल: नरकटियागंज से 12:05 बजे प्रस्थान कर 13:00 बजे गौनाहा पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 05501 गौनाहा-नरकटियागंज स्पेशल: गौनाहा से 14:00 बजे खुलकर 15:10 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।
- यह ट्रेन अमोलवा और भितिहरवा आश्रम स्टेशनों पर दो-दो मिनट का ठहराव करेगी।
रेलवे द्वारा जारी इस शेड्यूल के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है।