दुबई: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है। अब सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद खास है, क्योंकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी छीनी थी। ऐसे में अब टीम इंडिया के पास बदला लेने का सुनहरा मौका है और पूरे देश की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हैं।
भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की नॉकआउट चुनौती
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराना आसान नहीं रहेगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने आखिरी बार 2011 वर्ल्ड कप में नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसके बाद खेले गए तीन नॉकआउट मैचों में भारत को हर बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर दबाव जरूर होगा, लेकिन टीम फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।
इतिहास दोहराने की ओर इशारा कर रहे 11 संयोग
संयोगों की बात करें तो 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 वनडे वर्ल्ड कप के बीच कई दिलचस्प समानताएं हैं, जो इतिहास दोहराने की ओर इशारा कर रही हैं:
- 2015 वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था, इस बार भी वही स्थिति है।
- 2015 में भी चार सेमीफाइनलिस्ट भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका थे, इस बार भी यही चार टीमें हैं।
- 2015 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था, इस बार भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोका।
- 2015 में ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल जॉनसन थे, इस बार स्पेंसर जॉनसन हैं।
- 2015 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले भी मार्च में हुए थे, इस बार भी मार्च में हो रहे हैं।
- 2015 में वर्ल्ड कप के एक साल बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, इस बार भी भारत 2026 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।
- 2015 में आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) थी, इस बार भी KKR चैंपियन है।
- KKR ने तब फाइनल में एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को हराया था, इस बार भी KKR ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH को हराकर खिताब जीता।
- 2015 में राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे, इस बार भी उनकी RR में वापसी हुई है।
- 2015 में आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे, इस बार भी वह CSK में ही खेलेंगे।
- 2015 में सेमीफाइनल मैच दो अलग-अलग देशों में हुए थे, इस बार भी ऐसा ही हो रहा है।
कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह बड़ा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय फैंस इस मैच को आज 4 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से लाइव देख सकेंगे। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार पर यह मैच लाइव प्रसारित होगा।
अब देखना यह होगा कि क्या भारतीय टीम 2023 वर्ल्ड कप की हार का बदला ले पाएगी या ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर भारत का सपना तोड़ देगा?