जमशेदपुर : आज आरएनएफ लिटिल हार्ट स्कूल, नरवापहार, जमशेदपुर के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्या कविता सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निर्देशक संतोष अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उसके बाद कार्यक्रम संचालिका दक्षिण सरस्वती हांसदा कक्षा 10 की छात्रा के द्वारा विषय प्रवेश कराते हुए महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी की जीवनी पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। वही प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी महज एक नाम नहीं अपितु एक विचार है और हमें उस विचार को जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी वन तक के छात्रों के लिए फैंसी ड्रेस कंपीटीशन, कक्षा दूसरी से षष्ठम तक पेंटिंग, स्केचिंग और स्लोगन्स लिखने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं कक्षा सातवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने “महात्मा गांधी और राष्ट्र के प्रति उनका योगदान” तथा “लालबहादुर शास्त्री व उनका योगदान” विषय आधारित भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया।

उसके बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान अंतर्गत साफ-सफाई की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सत्येन्द्र सिंह ने बच्चों को गांधी जी के जीवन को मंच संचालन करते हुए कार्यकारी प्रधानाचार्या कविता सिंह ने छात्र-छात्राओं और विद्यालय परिवार को सामूहिक रूप से सच का साथ देने, अपने आसपास स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रीना सरदार, नेहा कुमारी, गायत्री भट्टाचार्य , अनीता पासवान, अंकिता चौहान, वी स्वाति, तपन मंडल आदि का योगदान सराहनीय रहा।