धनबाद : ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस से उतरते समय बड़ा हादसा — रेलवे टेक्नीशियन एमडी शमशेर अंसारी गंभीर रूप से घायल

KK Sagar
2 Min Read

चलती ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा

धनबाद में हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, प्रधान खांटा स्टेशन के पास एक युवक चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ा।

ट्रेन की चपेट में आया हाथ, गंभीर रूप से घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक प्लेटफॉर्म से पहले ही फिसल गया था। गिरते समय उसका दाहिना हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।

आरपीएफ ने दिखाई तत्परता

घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान खांटा पोस्ट के आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल बिजली राम अपने दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल की पहचान हुई

घायल युवक की पहचान उसके बैग से मिले पहचान पत्र के आधार पर एमडी शमशेर अंसारी, निवासी सिंगियाटांड, बलियापुर थाना क्षेत्र (धनबाद) के रूप में हुई है।

रेलवे में कार्यरत टेक्नीशियन

मिले हुए आईडी कार्ड से यह भी पता चला है कि एमडी शमशेर अंसारी पूर्व रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार जारी है।

जांच में जुटी रेलवे पुलिस

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....