हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर बड़ा हादसा टला, टाटा-बक्सर एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरातफरी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। कोलकाता : सोमवार को हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा, जब बक्सर से टाटा जा रही 8184 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच हुई इस घटना में, ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

दोपहर करीब 12:30 बजे, ट्रेन के ब्रेक बाइंडिंग में अचानक आग लग गई और कोच संख्या D5 से भारी धुआं निकलने लगा। धुआं देखकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई और वे जोर-जोर से शोर मचाने लगे। यात्रियों से मिली जानकारी के बाद, ट्रेन के चालक ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।

ट्रेन रुकते ही कुछ यात्री घबराकर कूदने लगे। हालांकि, रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों ने मिलकर तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई। इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली।

रेलवे अधिकारी फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। यात्रियों ने ड्राइवर की सूझबूझ की सराहना की और कहा कि अगर समय पर ट्रेन को रोका न जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के कारण कुछ देर के लिए इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित रहा।

Share This Article