जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई आतंकवादियों को जहन्नुम पहुँचाने में सफलता पाई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कल से चल रहे ऑपरेशन में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान भी शहीद हुए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
भारतीय सेना ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इस बताया गया कि कुलगाम में दो स्थानों पर यह एनकाउंटर चला, जिसमें सेना को बड़ी कामयाबी मिली।
खबर के अनुसार कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गोलीबारी अभी भी जारी रहने के कारण शव अभी बरामद नहीं किया जा सका है।