धनबाद स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई: ट्रेन के जनरल कोच से बरामद हुई 96 कैन बीयर

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद | ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) धनबाद ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। धनबाद स्टेशन पर खड़ी हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12353) के जनरल कोच से लावारिश अवस्था में 96 कैन अंग्रेजी बीयर बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई शुक्रवार (7 नवंबर 2025) को प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर की गई।

🔍 तीन बैगों से मिली HAYWARDS 5000 बीयर

RPF की पोस्ट स्तर पर गठित टास्क टीम ने जांच के दौरान गार्ड ब्रेक साइड जनरल कोच से तीन पिट्ठू बैग बरामद किए। बैग खोलने पर HAYWARDS 5000 प्रीमियम स्ट्रांग बीयर की कुल 96 कैन मिलीं। प्रत्येक कैन की मात्रा 500 मिलीलीटर और कीमत ₹110 बताई गई। इस तरह कुल 48 लीटर बीयर की कीमत लगभग ₹10,560 आंकी गई है।

🕐 बरामदगी 11:55 बजे की गई, आरोपी अज्ञात

RPF ने बताया कि बरामद बीयर लावारिश एवं संदिग्ध अवस्था में पाई गई, और किसी व्यक्ति का दावा उस पर नहीं था। कार्रवाई के बाद नियमानुसार सुबह 11:55 बजे जब्ती की प्रक्रिया पूरी की गई। बरामद अंग्रेजी शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, धनबाद को सुपुर्द किया जाएगा।

👮‍♂️ ऑपरेशन सतर्क में जुटी टीम

यह कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक, RPF पोस्ट धनबाद के नेतृत्व में की गई।

📢 RPF की सख्ती से बढ़ा सुरक्षा का भरोसा

RPF के अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन सतर्क के तहत ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध वस्तुओं और तस्करी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि रेलवे परिसर को किसी भी अवैध गतिविधि से मुक्त रखा जा सके।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....