मिरर मीडिया : अवैध खनन पर जिला प्रशासन सख़्ती से छापेमारी अभियान चला कर लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दें कि खनिज संपदा की हो रही चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर के नेतृत्व में सुबह करीब 8:30 बजे औचक जांच अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत राजन फिलिंग स्टेशन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप दो ट्रको UP 54T 9847 और BR 27 G 6176 को पकड़ा गया। एक ट्रक पर 29 टन और दुसरे पर 27 टन कोयला लोड थे। वहीं पूछताछ के दौरान चालक द्वारा किसी भी प्रकार के वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए जबकि जीएसटी बिल निर्गत करने वाले F B इंटरप्राइजेज के कागजात फर्जी निकला।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर ने बताया की BR 27G 6176 के वाहन मालिक द्वारा जीपीएस से वाहन को लॉक कर दिया गया जिसे काफी मशक्कत के बाद खोला गया वाहन मालिक पर सरकारी काम में बाधा को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।[su_image_carousel source=”media: 37306,37307,37308,37309,37310,37311,37312,37313,37314,37315,37316,37317,37318,37319,37320,37321,37322,37323,37324,37325,37326,37327,37328,37329″ slides_style=”photo” columns=”2″]
उन्होंने बताया की ट्रकों के चालक, मालिक, जीएसटी बिल निर्गत करने वाले सभी अज्ञात के ऊपर राजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनो ट्रको एवम चालक और उपचलाक को कोयला सहित राजगंज थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।
वहीं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, धनबाद संदीप सिंह के निर्देश के आलोक में विशेष जांच सह छापेमारी अभियान के तहत सभी अंचलाधिकारी, अनुमंडल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी द्वारा धनबाद जिले में अवैध खनन से संबंधित औचक छापेमारी की गई।
इस दौरान जिले के कुल 42 जगहों पर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान अवैध बालू, कोयला आदि को जब्त करते हुए यथावश्यक एफआईआर की कार्रवाई संबंधित थानों में की जा रही है।