मिरर मीडिया संवाददाता, देवघर: अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ देवघर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। धनबाद से देवघर की ओर आ रही एक यात्री बस में छापेमारी कर विभाग की टीम ने भारी मात्रा में स्पिरिट, नकली शराब लेबल और अन्य सामग्री जब्त की है।
उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। विभागीय टीम ने बस से कुल 6 जार स्पिरिट, 300 नकली लेबल, 300 शराब बोतल के ढक्कन, तथा 500 सरकारी उत्पाद विभाग के नकली लेबल बरामद किए हैं। ये सभी सामग्रियाँ अवैध शराब निर्माण में उपयोग की जाती हैं।
उत्पाद विभाग का मानना है कि बरामद स्पिरिट का उपयोग नकली शराब बनाने में किया जा रहा था और इसका संभावित गंतव्य बिहार हो सकता है, जहां शराबबंदी लागू है।
इस मामले में बस के कॉन्ट्रैक्टर, चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। बरामद नकली लेबल पर कई प्रसिद्ध शराब कंपनियों के नाम छपे हुए हैं, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि यह एक संगठित गिरोह की करतूत हो सकती है।

