मिरर मीडिया : कोयले का अवैध कारोबार धनबाद के साथ-साथ अन्य जिलों में भी धड़ल्ले से जारी है हालंकि लगातार खनन विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। धनबाद होते हुए बिहार के रास्ते अवैध कोयला उत्तर प्रदेश की मंडियों में खपाया जाता है इसी क्रम में सोमवार की देर रात धनबाद के झरिया, निरसा, गोविंदपुर एवम बाघमारा क्षेत्र से बीना माइनिंग चालान के फर्जी कागजात के आधार पर कोयला ले जा रहे 11 ट्रक व दो तंबो सहित 13 वाहन को हजारीबाग खनन विभाग की टीम ने इचाक और बरही में जब्त किया। यह कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी की मिलीभगत से यूपी भेजे जा रहे थे।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर अवैध कोयला लदे 11 ट्रक और बड़कागांव एवम चरही थाना क्षेत्र से पिकअप वैन को जब्त किया गया है लगभग 258 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है इनका अनुमानित मूल्य 18 लाख से अधिक है उन्होंने बताया कि धनबाद के सिंह इंटरप्राइजेज द्वारा बिना चालान के अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा था, 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वही अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

जिला खनन निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा धनबाद के सिंह इंटरप्राइजेज के मालिक मुकेश कुमार अगरिया ,एसके कोक धनबाद ,सुनील इंटरप्राइजेज धनबाद बबलू मेहता, चुरचू, राहुल राणा , ट्रक चालक,मालिक सहित 40 से अधिक लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। सभी के खिलाफ खनिज संपदाओं की चोरी एवं राजस्व की हानि संबंधित मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वही गिरफ्तार किए गए लोगो में अर्जुन रवानी धनबाद, साहब अली धनबाद ,लालचंद यादव यूपी, अंकित कुमार सोनी, मंजर अंसारी बगोदर, राजेंद्र कुमार ,मोहम्मद मुबारक, मोहम्मद हसन, नारायण यादव बोकारो, धर्मेंद्र राय बिहार, ब्रजकिशोर प्रसाद बिहार व सदाबृक्ष जायसवाल उत्तर प्रदेश शामिल है।