उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में करछना स्टेशन के यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। यात्रीगण यात्रा योजना बनाते समय इन बदलावों का ध्यान रखें।
निरस्त ट्रेनें
चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस (13309/13310):
दिनांक 08.12.2024 से 16.12.2024 तक पूरी तरह निरस्त।
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस (12496):
दिनांक 13.12.2024 को पं. दीन दयाल उपाध्याय-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के रास्ते चलेगी।
सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (12987):
दिनांक 13.12.2024 को इसी मार्ग से चलेगी।
पुनर्निर्धारित ट्रेन
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (12321):
दिनांक 13.12.2024 को 240 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।
रेलवे प्रशासन असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है और यात्रियों से सहयोग की अपील करता है।