HomeUncategorizedपाकिस्तान के खैबर में बड़ा आत्मघाती हमला, 44 लोगों की हुई मौत,...

पाकिस्तान के खैबर में बड़ा आत्मघाती हमला, 44 लोगों की हुई मौत, 150 लोग गंभीर रूप से घायल

मिरर मीडिया : पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में रविवार को मौलाना फजलुर रहमान की पार्टी के कार्यकर्ताओ के सम्मेलन बड़ा आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में लगभग 44 लोगों की मौत हो गई है , वहीं 150 लोग गंभीर रूप से घायल है।
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। चारों ओर चिखपुकार और एबुलेंस की आवाजें सुनाई देने लगी।
सभी घायलों को जल्दी –जल्दी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अस्पतालों में स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित कर दी गई है और घायलों की जान बचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि हताहातों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की । प्रधानमंत्री ने कहा की आतंकवादी पाकिस्तान के दुश्मन है और उन्हें खत्म कर दिया जाएगा। घटना में शामिल तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
वहीं अमेरिका ने आत्मघाती विस्फोट में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।


बता दें कि विस्फोट रविवार शाम चार बजे पाकिस्तानी कट्टरपंथी इस्लामिक राजनीतिक दल जमीयत उलेमा –ए –इस्लाम –फजल के कार्यकताओं के सम्मेलन में किया गया | जो बाजौर जिले में चल रहा था। जिसमें करीब 500 लोग शामिल हुए थे |अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमले में 12 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Most Popular