डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में चांडिल स्टेशन के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे हावड़ा-मुंबई रूट पर रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस दुर्घटना के बाद लगभग 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दर्जन भर से अधिक ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा उस वक्त हुआ जब टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही लोहे से लदी एक मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के बाद पटरी से उतर गई। पटरी से उतरे डिब्बों से उसी समय दूसरी तरफ से आ रही एक और मालगाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मालगाड़ियों के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
रेलवे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल, युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। कर्मचारियों की टीम दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत करने में जुटी है, ताकि जल्द से जल्द रूट को बहाल किया जा सके।
यात्रियों को हो रही भारी असुविधा
इस दुर्घटना के कारण हावड़ा-मुंबई रूट पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई प्रमुख ट्रेनों के रद्द होने और डायवर्ट होने से यात्रियों को अपनी यात्रा की योजनाओं में बदलाव करना पड़ रहा है। रेलवे ने यात्रियों से धैर्य रखने और अपडेट के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबरों की जांच करने की अपील की है।