साल्टलेक स्टेडियम में हुई अराजकता के लिए ममता ने मेसी व उनके प्रशंसकों से मांगी माफी, जांच कमिटी गठित की

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में शनिवार को अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के सम्मान समारोह के दौरान उनके प्रशंसकों द्वारा किए गए भारी हंगामा, तोड़फोड़ और अव्यवस्था को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी नाराज़गी और दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

ममता बनर्जी ने कहा कि वह खुद हजारों खेल प्रेमियों और फुटबॉल प्रशंसकों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। सभी अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनल मेसी की एक झलक पाने को उत्साहित थे। लेकिन कार्यक्रम के दौरान जिस तरह की अव्यवस्था और कुप्रबंधन देखने को मिला, उससे वह बेहद आहत और स्तब्ध हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लियोनल मेसी के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों से दिल से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य सरकार और आयोजन से जुड़े सभी लोगों के लिए शर्मनाक है और ऐसी स्थिति दोबारा नहीं होनी चाहिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए ममता ने एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन की भी घोषणा की है। यह समिति रिटायर्ड जज जस्टिस आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में बनाई गई है। समिति में राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत के अलावा गृह और पहाड़ मामलों के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को सदस्य बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जांच समिति पूरे मामले की विस्तार से जांच करेगी, यह तय करेगी कि अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन था और भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि जिम्मेदारी तय की जाएगी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मालूम हो कि मेसी को ठीक से नहीं देख पाने से गुस्साए हजारों दर्शकों ने स्टेडियम में पानी की बोतलें फेंकी और तोड़फोड़ की थी। सुरक्षा कारणों से मेसी को निर्धारित समय से पहले स्टेडियम से निकालकर ले जाया गया।

Share This Article