ममता बनर्जी ने तेजस्वी के नवजात बेटे के जन्म पर दी बधाई, तेजप्रताप की प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर चर्चा में

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/ पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उनके नवजात बेटे के जन्म पर बधाई दी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और परिवार से निष्कासित तेजप्रताप यादव ने भी अपने छोटे भाई तेजस्वी के बेटे के जन्म पर खुशी जाहिर की। मंगलवार को एक्स पर तेजप्रताप ने लिखा, ‘श्री बांके बिहारी जी के आशीर्वाद से मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य मिला। तेजस्वी और राजश्री को बधाई, भतीजे को मेरा स्नेह।’

यह तेजप्रताप की पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया है, जब से उन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ‘अमर्यादित आचरण’ के लिए पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित और परिवार से बेदखल किया था। यह विवाद तेजप्रताप द्वारा फेसबुक पर अनुष्का यादव के साथ तस्वीर साझा करने और 12 साल पुराने रिश्ते के दावे के बाद शुरू हुआ, हालांकि बाद में उन्होंने अकाउंट हैक होने और तस्वीर के एआई-जनरेटेड होने का दावा किया।

लालू परिवार में खुशी का माहौल है। तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पोते से मिलने कोलकाता पहुंचे, जहां उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ममता बनर्जी ने लालू यादव को दादा और तेजस्वी को पिता बनने की बधाई दी। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने नवजात को ‘बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी’ कहकर बधाई दी। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप की बधाई पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

Share This Article