Homeराज्यपश्चिम बंगालममता बनर्जी का एलान: बंगाल में वक्फ संशोधन कानून नहीं होगा लागू,...

ममता बनर्जी का एलान: बंगाल में वक्फ संशोधन कानून नहीं होगा लागू, अल्पसंख्यकों को दी सुरक्षा की गारंटी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर एक बड़ा राजनीतिक संदेश देते हुए साफ कर दिया है कि यह कानून बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनकी ज़मीन और धार्मिक स्थलों की पूरी सुरक्षा करेगी।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “आप सभी निश्चिंत रहें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे समाज में फूट डाली जा सके। मैं हर धर्म, हर समुदाय की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेती हूँ।”

हाल ही में वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद से पारित किया गया और राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिल गई। लेकिन ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि बंगाल की ज़मीन पर इस कानून को लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने बिना नाम लिए केंद्र सरकार और विपक्षी दलों पर इशारा करते हुए कहा, “कुछ लोग जनता को भड़काकर आंदोलन खड़ा करना चाहते हैं, लेकिन मैं आपसे अपील करती हूं कि ऐसे प्रयासों से दूर रहें।”

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में मुर्शिदाबाद की हालिया हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वक्फ कानून के जरिए जनता को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे पास 33 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं, मैं उन्हें कैसे असुरक्षित छोड़ सकती हूं?”

ममता बनर्जी ने मंच से एक बार फिर अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि को पुख्ता करते हुए कहा कि वह सभी धर्मों के स्थलों पर जाती हैं – चाहे वह मंदिर हो, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा। “आप मुझे गोली भी मार दें, तब भी मैं अपने उसूलों से पीछे नहीं हटूंगी,” उन्होंने कहा।

ममता का यह बयान सिर्फ वक्फ कानून को लेकर नहीं, बल्कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र उनकी राजनीतिक रणनीति का भी हिस्सा माना जा रहा है। वे एक बार फिर बंगाल को ‘धर्मनिरपेक्ष मॉडल’ के तौर पर प्रस्तुत कर रही हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular