डिजिटल डेस्क। कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य में नौकरी के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों में 18 नए पद सृजित करने का फैसला किया है। विधानसभा के विशेष सत्र के बाद हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई।
कैबिनेट के निर्णय के अनुसार, मत्स्य विभाग में एक, वित्त विभाग में दो, महिला एवं बाल कल्याण विभाग में एक और गृह विभाग में दो नए पद सृजित किए जाएंगे। इसके अलावा, स्कूली शिक्षा विभाग में 12 नए पद बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री के प्रभार वाले स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग में भी बड़ी संख्या में नए पद सृजित करने को मंजूरी दी गई है, हालांकि अभी उनकी संख्या तय नहीं की गई है। इसके साथ ही, राज्य के मेडिकल कॉलेजों में बड़ी संख्या में नर्सों की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली है।
सरकार का यह कदम रिक्त पदों को भरने और नए रोजगार के अवसर पैदा करने की पहल को दर्शाता है। तीसरी बार सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी ने रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही थी, और यह फैसला उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।