डिजिटल डेस्क/कोलकाता : जीएसटी दरों में की गई कटौती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दर में कटौती का श्रेय केंद्र सरकार को नहीं, बल्कि राज्यों को जाता है।
नवरात्र के पहले दिन से लागू हुए जीएसटी सुधारों पर पीएम मोदी के भाषण के बाद, ममता बनर्जी ने रविवार को दक्षिण कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए कहा कि कुछ लोग बड़े-बड़े भाषण देकर जीएसटी का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि नए जीएसटी सुधारों से बंगाल को 20,000 करोड़ का नुकसान होगा, क्योंकि केंद्र सरकार राज्य के हिस्से का फंड काट रही है।
मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि इस कटौती से राज्य को आर्थिक नुकसान होगा, लेकिन उन्होंने खुशी जताई कि इससे आम आदमी को राहत मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र का इसमें कोई योगदान नहीं है। ममता ने यह भी याद दिलाया कि जीएसटी दरों में कमी के लिए सबसे पहले उन्होंने ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। उन्होंने केंद्र पर बंगाल को विभिन्न सरकारी योजनाओं के फंड से वंचित करने का भी आरोप दोहराया।
बता दें कि सोमवार से देश भर में जीएसटी की नई दरें लागू हुई हैं, जिसे पीएम मोदी ने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का नाम दिया था।