Table of Contents
Dhanbad स्टेशन में गश्ती के दौरान ट्रेन में सफर कर रहें यात्रियों का चोरी किया गया सामान को बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा धनबाद स्टेशन पर गश्ती के क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर गार्ड लॉबी के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ एक बैग को बरामद किया।
सफाई के बहाने से घुसकर सो रहे यात्री का बैग किया चोरी
उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछे जाने पर उसने अपना नाम अमर डोम बताया जो धनबाद का ही रहने वाला है। उसने बताया कि सफाई के बहाने रात में प्लेटफॉर्म अथवा ट्रेन में लापरवाह सो रहे यात्रियों का सामान चोरी कर लेता हूँ।
वहीं रविवार को भी नेताजी एक्स्प्रेस के स्लीपर कोच में सफाई के बहाने से घुसा तथा सुबह करीब 3 बजे सो रहे एक यात्री का बैग को चोरी कर लिया।
बैग से लैपटॉप एवं सोने चांदी का कई सामान बरामद
वहीं चोरी किये गए बैग को जब खोलकर चेक किया गया तो उसमें एक काले रंग का लेनोवो लैपटॉप, एक ब्लूटूथ स्पीकर, एक ट्रिमर, एक FASTRACK चश्मा, एक TITAN घड़ी, एक जोड़ी सोने का झुमका, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का मछली का लाकिट के साथ गले की माला, एक चांदी की अंगूठी, एक काले रंग की सेल्फी स्टिक, एक सफेद रंग का PHOTOGRAPHY STAND, तथा शर्मिला चक्रवर्ती एवं राहुल चक्रवर्ती के नाम का कुछ दस्तावेज (सर्टिफिकेट, मार्कशीट आदि) बरामद हुआ। चोरित व बरामद सभी सामानों का कुल अनुमानित मूल्य यात्री के द्वारा 3 लाख रुपये बताया गया।
चोरी के सभी सामान को जब्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया
इधर वही बैग के चोरी हो जाने की सूचना प्राप्त होने के बाद यात्री के मोबाइल से संपर्क किया गया। यात्री ने अपने बैग चोरी होने के बारे में विस्तार से बताया। वहीं बरामद चोरी के सभी सामान को जब्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।