HomeJharkhand Newsकेरला पब्लिक स्कूल में शिक्षा से वंचित छात्रा, बकाया फीस नहीं देने...

केरला पब्लिक स्कूल में शिक्षा से वंचित छात्रा, बकाया फीस नहीं देने पर प्रबंधन ने प्रवेश पर लगाया रोक

जमशेदपुर : बकाया फीस जमा नहीं करने पर कदमा केरला पब्लिक स्कूल में छात्रा को शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है। उसे स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा अधीक्षक को इसे लेकर ज्ञापन सौंपा है।उन्होंने डीएसई से मिलकर आग्रह किया है कि उनके माध्यम से केरला पब्लिक स्कूल, कदमा प्रबंधन को बकाया फीस में से अभी 20,000 रुपये जमा लेने और बचे हुए फीस को किस्तों में जमा लेने व पीयूषी कुमारी को क्लास में बैठने देने का आदेश देने की मांग की है।

जानकारी देते हुए डॉ उमेश कुमार ने बताया कि पीयूषी कुमारी केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में यूकेजी क्लास कि छात्रा है। इसका नामांकन इस स्कूल में एलकेजी क्लास में 4 फरवरी 2020 हुआ था। नामांकन के अगले महीने यानि 23 मार्च 2020 से कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हो गए थे। बाद में जब स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हुई तो स्कूल प्रबंधन ने पीयूषी कुमारी के अभिभावक को बकाया फीस 32800 रुपये जमा करने को कहा और फीस जमा करने के बाद ही पीयूषी को स्कूल में बैठने देने की बात कहीं। पीयूषी के पिता ठेका मजदूरी का काम करते हैं उन्होंने किसी तरह उधार लेकर 20,000 जमा कर स्कूल प्रबंधन से कहा कि वे अभी यह राशि जमा ले ले और बाकी बचे फीस के पैसे को किस्तों में जमा करने देने व पीयूषी को स्कूल में क्लास में बैठने कि सहमति दे। लेकिन स्कूल प्रबंधन फीस के लिए पीयूषी को स्कूल आने पर रोक लगाए हुए हैं।

Most Popular