Homeराज्यJamshedpur Newsमानगो चौक डिमना रोड का मुआयना, चौक-चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण

मानगो चौक डिमना रोड का मुआयना, चौक-चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के चौक-चौराहों व फुटपाथ को सुदृढ़ करने तथा सौंदर्यीकरण के लिए आज मानगो चौक के आसपास, डिमना रोड आदि क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में सड़क के किनारे, चौक चौराहो के आसपास पेवर ब्लॉक बिछाने के लिए स्थल चिन्हित कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई। साथ ही कुछ क्षेत्रों में लोहे की जाली लगाने का निर्णय लिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया मानगो नगर निगम क्षेत्र में सभी चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण करने का कार्य किया जाएगा।
कुछ चौक चौराहों में इसे संबंधित कार्य आरंभ किया जा चुका है। इस अवसर पर किसको टीम के पदाधिकारी धनंजय मिश्रा नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार राहुल कुमार निशांत कुमार आदि उपस्थित थे।

Most Popular