जमशेदपुर : आज मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति के सभी वरीय पदाधिकारी व संरक्षक मंडल के सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में समिति के सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों से उनके क्षेत्रों की चिन्हित समस्याओं के समाधान की समीक्षा की गई और अन्यान्य समस्याओं की जानकारी हासिल की गई। पदाधिकारी व सदस्यों ने कोरोना संक्रमण काल में भी मानगो वासियों से अपने जुड़ाव पर संतोष व्यक्त किया और आगे भी इसे और मजबूत करने के प्रयास जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।
इस बैठक में विभिन्न इलाकों के प्रतिनिधियों से प्राप्त विचार व सुझावों को संकलित कर संबंधित पदाधिकारीगण तक पहुंचाया जाएगा तथा यथासंभव उनके समाधान के लिए पहल की जाएगी। सभी ने एक स्वर से शहर की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया। दरअसल पुलिस अपराध होने के बाद सक्रिय हो रही है और अपराधियों को पकड़ कर अपना पीठ थपथपा ले रही है। पुलिस का काम अपराध होने के बाद शुरू हो रहा है जबकि होना तो यह चाहिए कि अपराध हो ही नहीं। इसका मुख्य कारण पुलिस गश्त की कमी व शिथिलता है। गश्त मुख्य सड़कों तक सीमित है। गली मोहल्लों में अपराधी बेख़ौफ़ है। समिति ने फैसला लिया है कि जल्द ही वरीय पदाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा कानून व्यवस्था को सुधारने का आग्रह किया जाएगा। इस बैठक में विपिन झा, विकास जायसवाल,मो मतीउल्लाह,किरण सिंह, हर्षित सिंह,एस के सिंह,बी एन शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।