जमशेदपुर
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज मेन गेट के सामने कचरा उठाओ नहीं होने को लेकर आजसू छात्र संघ मानगो नगर निगम को 3 घंटे तक घेरे रखा। छात्रों का नेतृत्व कर रहे आजसू छात्र संघ हेमन्त पाठक ने बताया कि मानगो नगर नोटिफाइड के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को बार-बार पत्र के माध्यम से यह शिकायत किया जाता रहा है कि मानगो नगर निगम के अंतर्गत मात्र एक सरकारी कॉलेज है जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज जहाँ 10 हजार से भी ज्यादा छात्र पढ़ने आते है। और जिस तरह से रोड की हालत है और गंदगी का अंबार है इसकी चिंता किसी को भी नही है।
छात्र आजसू ने निम्न बिंदु को प्रकाश में रखकर मानगो नगर निगम का किया घेराव –
कॉलेज रोड को पुनः बनवाया जाए रोड की हालत बहुत खराब है कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने गंदगी का अंबार है जिसका उठाव मानगो नगर निगम और सम्बंधित ठेकेदार के द्वारा नहीं किया जा रहा है।
कचड़े वाले जगह पर बगीचा बनाया जाएगा और उसको बांस या तार से घेरा जाएगा।
सप्ताह में 3 दिन पूरे रोड की साफ सफाई करनी होगी। इन पांच सूत्री मांगों को पूरा करने को लेकर संघ ने 9 बजे से लेकर 12 बजे तक मानगो नगर निगम को घेरे रखा। अंत मे मानगो नगर निगम ने सभी मांगों को पूरा करने को लेकर आश्वासन दिया। और कहा कि 2 महीने भीतर रोड का कार्य हो जाएगा। सप्ताह में 3 दिन साफ सफाई करवाया जाएगा और गंदगी की जगह का सौंदर्य करण करवाया जाएगा । इस हंगामे के दौरान कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक , राजेश महतो , साहेब बागति, विकास रजक, कुंदन झा, बालेमा देवगम ,ऋतुराज यादव , प्रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी सुभम कुमार इत्यादि सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।