जमशेदपुर। पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे मानगो क्षेत्र के लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। स्थानीय वासियों ने जवाहर नगर रोड नंबर-15 स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बाहर टायर जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि अब उनका सब्र जवाब दे चुका है और यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे उपायुक्त के आवास का घेराव करेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मानसून की दस्तक के बावजूद मानगो में पानी की स्थिति जस की तस बनी हुई है। विधानसभा में इस मुद्दे पर आवाज उठने के बाद यूको बैंक के समीप जल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नई पानी टंकी का निर्माण तो किया गया, लेकिन हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ गए हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई-कई दिनों तक घरों में पानी नहीं आता, जिसके कारण लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लोग पीने और खाने के लिए पानी जुटाने में ही पूरा समय बिता रहे हैं, जिससे वे समय पर काम या ड्यूटी पर भी नहीं जा पा रहे।
गुरुवार को गुस्साए नागरिकों ने टायर जलाकर अधिकारियों को गर्मी और जलसंकट की तीव्रता का अहसास कराया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चेतावनी दी कि यदि अविलंब इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे उपायुक्त आवास पर डेगची, बर्तन और मटका लेकर घेराव करेंगे और मटका फोड़कर सरकार और प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश प्रकट करेंगे।