डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए मानगो नगर निगम ने एक नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत अब घर-घर से कचरा उठाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य सड़कों पर कचरा फैलने से रोकना और शहर को स्वच्छ बनाना है।
इस नई व्यवस्था के तहत अगर कोई व्यक्ति सड़कों पर कचरा फेंकता हुआ पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर का कचरा सिर्फ डोर-टू-डोर कलेक्शन टीम को ही दें और नियमों का पालन करें।
नगर निगम ने इस सुविधा के लिए एक टोल-फ्री नंबर 1800 88 99 518 और एक व्हाट्सएप शिकायत नंबर 9942997831 भी जारी किया है, ताकि नागरिक इस नई व्यवस्था से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत के लिए सीधे संपर्क कर सकें।
इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है जो सफाई कर्मचारियों की निगरानी करेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूलेगी। इस टीम को रोजाना रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

