Homeधनबादशांति-सौहार्द के साथ मनी रामनवमी, डीसी-एसएसपी ने कहा- पूरी तरह नियंत्रण...

शांति-सौहार्द के साथ मनी रामनवमी, डीसी-एसएसपी ने कहा- पूरी तरह नियंत्रण में रही स्थिति

संवाददाता, धनबाद: रामनवमी के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाई। रविवार की संध्या डीसी माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने जिले के विभिन्न संवेदनशील इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हर जगह रुककर हालात की समीक्षा की और तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के क्रम में डीसी और एसएसपी ने पुराना बाजार, शक्ति मंदिर, धनसार, कतरास मोड़, इंदिरा चौक, उपर कुल्ही, थाना मोड़, झरिया बाजार, बाटा मोड़, देशबंधु सिनेमा रोड, झरिया 4 नंबर और लक्षमनिया मोड़ समेत कई क्षेत्रों का दौरा किया। झरिया थाना में भी कुछ समय के लिए रुककर जुलूस और अखाड़ा दलों से जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा की गई।

झरिया से लौटते समय रात 10 बजे के करीब दोनों अधिकारी बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर भी रुके और स्थिति की जानकारी ली।डीसी माधवी मिश्रा ने जानकारी दी कि रामनवमी का त्योहार जिले में पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सभी अखाड़ा दल अपने निर्धारित समय पर सुरक्षित अपने गंतव्य स्थल पर लौट आए। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तब तक अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर डटे रहे जब तक अंतिम अखाड़ा दल लौट नहीं गया।

जिला नियंत्रण कक्ष सोमवार सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके। प्रशासन की सतर्कता और जनता के सहयोग से रामनवमी उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular