चार विषयों में साै फीसद और एक में मिला 99 अंक
सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सुंदरम पांडे को 99.6 फीसद अंक
मिरर मीडिया : CBSE ने दसवीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिये हैं इसी के साथ छात्र और छात्राओं का इंतजार ख़त्म हुआ। आपको बता दें कि इस बार धनबाद का नाम स्टेट टॉपर कि लिस्ट में अव्वल रहा। दोनों झारखंड में स्टेट टॉपर बन गए हैं। जानकारी दें दें कि धनबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर के छात्र मनीष कुंडू और छात्रा अदिति झा ने 99.82 फीसद अंक लाकर ना सिर्फ धनबाद का ना रौशन किया हैं बल्कि पूरे झारखंड का नाम रौशन किया हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों को चार विषयों में 100 और एक विषय में 99 अंक मिला है। गौरतलब हैं कि धनबाद में CBSE के 56 स्कूल हैं। वहीं धनबाद में सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में तीसरे स्थान पर सुंदरम पांडेय रहा है। सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सुंदरम पांडे को 99.6 फीसद अंक मिला है। धनबाद से इस वर्ष 4500 हजार छात्र दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
99.82 प्रतिशत अंक लाकर धनबाद दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर के मनीष कुंडू और अदिति झा बने झारखंड स्टेट टॉपर

Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment