Ranchi में टेंडर कमीशन घोटाले में फंसे आईएएस मनीष रंजन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि ED ने समन भेज कर मनीष रंजन को पूछताछ के लिए 24 मई को बुलाया था। लेकिन मनीष रंजन आज ED कार्यालय नहीं पहुंचे।
बता दें कि शुक्रवार को तो मनीष रंजन कार्यालय नहीं पहुंचे लेकिन राजस्व कर्मी के हाथों बंद लिफाफे में ED को संदेश जरूर भेजा है। लिहाजा मनीष ने पूछताछ के लिए अगली तारीख की मांग की है।
ED ने मनीष रंजन को आय और संपत्ति से सम्बंधित दस्तावेज लाने के भी निर्देश दिये थे।
गौरतलब है कि जेल में बंद वीरेन्द राम के समय हुई घोटाले को लेकर ED ने पहली कार्रवाई की थी जिसके संदर्भ में ही यही कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि अब मनीष रंजन भू राजस्व विभाग के सचिव है जबकि मनीष रंजन झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद पर रह चुके हैं। इस लिहाज से झारखंड सरकार में विभिन्न पदों पर रहने के दौरान घोटाला हुआ है तो उनके ऊपर कई तरह के सवाल उठना लाज़मी है।