बोकारो: बोकारो जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह करीब 6:00 बजे से मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के लुगु पहाड़ की तलहटी में हो रही है, जहां जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों से आमने-सामने की भिड़ंत में जुटे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में नक्सलियों के हताहत होने की सूचना है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मुठभेड़ स्थल पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।