HomeUncategorizedराज्य के कई आईएएस अधिकारीयों का होगा तबादला : राज्य सरकार की...

राज्य के कई आईएएस अधिकारीयों का होगा तबादला : राज्य सरकार की सहमती के बाद लिया जाएगा अंतिम निर्णय

मिरर मीडिया : राज्य में उपायुक्त के तबादले की कवायद शुरु हो चुकी है। सूत्रों कि माने तो कार्मिक विभाग के द्वारा इसकी सूची भी तैयार की जा रही है। जबकि रिपोर्ट के अनुसार नए साल के प्रथम सप्ताह में ही तबादले पर ठोस निर्णय लिया जा सकता है। वहीं उपायुक्त के कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है जिसमें धरातल पर सरकार की विभिन्न योजनाओं का आंकलन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पहली नजर में निम्न परफॉरमेंस वाले उपायुक्त रहेंगे जिसे सबसे पहले बदले जाएंगे। वहीं सचिवालय के भी कई वरीय आईएएस अधिकारीयों को भी बदला जाना है साथ ही प्रमोशन भी दिया जाएगा। इस बाबत जल्द ही तैयार सूची पर राज्य सरकार के सहमती के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular