HomeधनबादDhanbad के जंगलों में चल रही थी कोयला की कई अवैध खदानें...

Dhanbad के जंगलों में चल रही थी कोयला की कई अवैध खदानें : छापा मारने गई CISF की टीम भी रह गई दंग

Dhanbad में चल रहें अवैध कोयला खदान का ख़ुलासा हुआ है। बता दें कि बुधवार को  पंचेत ओपी क्षेत्र अंतर्गत कारगिल नामक स्थल में चलाई जा रही अवैध कोयला खदान का ख़ुलासा करते हुए BCCL कोयला भवन की CISF टीम ने सीवी एरिया की दहीबाड़ी कोलियरी के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की है।

जंगल में कई अवैध खदानें से निकाला जा रहा था कोयला

टीम द्वारा छापेमारी के दौरान पिकअप वैन में लदा बड़ा जनरेटर और कोयला खदान में उपयोग होने वाले कई सामानों को जब्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ कोयला  का कारोबार करने वालों के द्वारा जंगल में कई अवैध खदानें को खोलकर कोयला का अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था।

कोयला वाहनों के लिए जंगल में कच्ची सड़क का निर्माण

जंगल में कोयला ढोने वाले वाहनो के लिए कच्ची सड़क का निर्माण भी किया गया था। जबकि खदान से पानी निकलने और रोशनी करने के लिए बड़े बड़े जनरेटर लगा रखे थे। इतना ही नहीं जंगल में ही खदान में कोयला काटने वाले मजदूरों के लिए घर बना दिया गया। 

छापेमारी का कई कोयला कारोबारियों ने किया विरोध

जैसे ही CISF की टीम छापेमारी शुरू की बड़ी संख्या में कोयला कारोबारी पहुंच गए और छापेमारी का विरोध करने लगे। इधर सूचना पर पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन भी दलबल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए। काफी हो हंगामा के बाद कोयला कारोबारी वहाँ से चलें गए। बाद में सीआइएसएफ ने पंचेत ओपी में एक लिखित शिकायत की है। इधर पंचेत ओपी प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से कोयला बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच करने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई करेगी।

अवैध खनन स्थल की जमीन को कुछ लोगों ने बताया रैयती

इधर वहाँ कुछ लोगों ने इस अवैध खनन स्थल की जमीन को रैयती बता दिया जिसके बाद दहीबाड़ी परियोजना प्रमुख एसके घोष, प्रबंधक सुब्रतो मंडल ने वहां मौजूद भू-संपदा व सर्वे अधिकारियों को जमीन की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति की लूट की छूट किसी को नहीं दी जाएगी।

गोविंदपुर बरवा, चिरकुण्डा के कई कोयला माफिया इसमें शामिल

बताया जा रहा हैँ की गोविंदपुर बरवा का एस सिंह, जूनकुडर का डी सिंह, चिरकुण्डा का वी महतो, वी यादव सहित संयुक्त रूप से इस अवैध उत्खनन स्थल पर कोयला निकालने के लिए पूरी तैयारियो मे जुटा हुआ था किसी तरह इसकी सूचना सीआईएसएफ को मिली और सीआईएसएफ ने पंचेत पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और अवैध उत्खनन स्थल से सारा सामान जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular