रामगढ़ : गुरुवार को होटल लॉ मैरिटल, रामगढ़ में रामगढ़ कैंट दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक सोनकर की अध्यक्षता में संरक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में समिति विस्तार से लेकर आगामी रावण दहन कार्यक्रम को भव्यता पूर्वक संपन्न कराने के लिए कई अहम फैसले सर्वसम्मति से लिए गए।
महासचिव के रूप में चयन
बैठक में संरक्षकों ने सर्वसम्मति से शिवकुमार महतो को महासचिव के रूप में नियमित करने का निर्णय लिया। साथ ही नए चेहरे के रूप में दीपक मिश्रा, दीपक शिसोदिया, सत्यजीत चौधरी, छोटू वर्मा, राजेश ठाकुर और विशाल जायसवाल को महासचिव पद का दायित्व सौंपा गया।
वरिष्ठ सदस्यों को मिला संरक्षक मंडली में स्थान
पूर्व महासचिव रंजन सिंह, प्रदीप शर्मा और नमेंद्र चंचल के साथ-साथ कोषाध्यक्ष पद पर योगदान देने वाले ओम खंडेलवाल को उनकी वरिष्ठता का ख्याल रखते हुए संरक्षक टोली में शामिल किया गया।
समिति का हुआ पुनर्गठन
पूरी समिति का पुनर्गठन करते हुए अध्यक्ष दीपक सोनकर और मुख्य संरक्षक शंकर चौधरी सहित संरक्षक मंडल और पदाधिकारियों की घोषणा की गई। संरक्षकों में रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, महेंद्र प्रसाद मुंडा, भगवान प्रसाद, रविंद्र शर्मा, प्रवीण मेहता, रवि गुप्ता, बलजीत सिंह बेदी, विजय जायसवाल, महेंद्र प्रजापति, अनमोल सिंह, संजय सिंह, मोहन पांडे, अमित कुमार सिन्हा, मनोज मंडल, नंदू गुप्ता, छोटन सिंह, आजाद सिंह, ओम प्रकाश खंडेलवाल सहित अन्य कई प्रमुख नाम शामिल हैं।
उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिवों की घोषणा
बैठक में बद्री विश्वकर्मा, सत्यनारायण यादव, वसुध तिवारी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, पप्पू यादव, दीनदयाल साव, तुलेश्वर पासवान, उमेश विश्वकर्मा, मणिशंकर ठाकुर, मोजन ठाकुर, राजू राठौड़, टीपू सिंह, राजीव झा, धीरज साहू को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई।
सचिव पद पर अजीत गुप्ता, अंबुज पांडे, गौतम सिंह, राजू कैथ, नीरज प्रताप सिंह, इंद्रजीत राम, सूरज सोनकर, जिम्मी राम, संदीप सोनकर, मनीष कुमार, राज सोनकर, हिमांशु, सोनू कुमार, गगन भारती और अन्य सदस्यों का चयन हुआ।
सह सचिव पद पर भी बड़ी संख्या में नाम घोषित किए गए जिनमें अजीत सोनकर, राहुल शर्मा, मनोज चंद्रवंशी, प्रेमकुमार रूबल, सूरज तिवारी, मधु राम, धर्मेंद्र मिश्रा, सतीश गुप्ता, उमेश सोनकर, कमलेश सोनकर सहित अन्य शामिल हैं।
मीडिया प्रभारी और कोषाध्यक्ष का चयन
बैठक में ब्रजेश पाठक को मीडिया प्रभारी और गौतम महतो को सह मीडिया प्रभारी चुना गया। वहीं प्रदीप सोनकर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पूर्व विधायक की मौजूदगी में हुई घोषणा
समिति की यह विस्तृत घोषणा बैठक में उपस्थित मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक रामगढ़ शंकर चौधरी, संरक्षक रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, महेंद्र मुंडा, अमित कुमार सिन्हा, अनमोल सिंह, समाजसेवी रंजन सिंह, संजय सिंह, नमेंद्र चंचल, प्रदीप शर्मा समेत अन्य सदस्यों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से की गई।