नागपुर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के खुलताबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने के विवाद ने अब नागपुर में हिंसा का रूप ले लिया है। सोमवार को एक संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद शहर में अफवाहों ने तूल पकड़ लिया, जिसके चलते दो गुट आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया।
हिंसा और तोड़फोड़, कई गाड़ियां जलीं
इस झड़प के दौरान उपद्रवियों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कई कारों को आग के हवाले कर दिया। एक जेसीबी मशीन समेत कई वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। हालांकि, इस दौरान पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया गया, जिसमें डीसीपी निकेतन कदम सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, 50 से अधिक हिरासत में
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों को तैनात कर दिया गया है। नागपुर पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 40 से 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है।
कंस्ट्रक्शन साइट से हुई पत्थरबाजी की शुरुआत
मिली जानकारी के अनुसार, हिंसा की शुरुआत नागपुर के शिवाजी चौक के पास हुई, जहां एक कंस्ट्रक्शन साइट पर पत्थरों का ढेर पड़ा हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने इन पत्थरों का इस्तेमाल कर पुलिस और अन्य वाहनों पर हमला किया।
मुख्यमंत्री और गडकरी की शांति की अपील
घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। मुख्यमंत्री फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है, ने कहा कि वह पुलिस के लगातार संपर्क में हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नितिन गडकरी ने भी अपने वीडियो संदेश में कहा, “नागपुर का इतिहास शांति और सद्भाव का रहा है। मैं सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करता हूं।”
स्थिति नियंत्रण में, लेकिन पुलिस सतर्क
नागपुर पुलिस कमिश्नर डॉ. रविंदर सिंघल ने बताया कि “स्थिति अब नियंत्रण में है। हमने तुरंत कार्रवाई की और FIR दर्ज की जा रही है।”
फिलहाल, नागपुर के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है।