जमशेदपुर : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जल्द से जल्द लंबित आवेदनों को जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत घाटशिला व मुसाबनी द्वारा लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, शेष परियोजनाओं को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए कहा गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम स्थान से तृतीय स्थान पर आ गया है। दूसरा और तीसरा किस्त व एसओ अप्रूवल में लंबित आवेदनों को ससमय में निष्पादन करने का निर्देश मिला। आंगनबाड़ी आधारभूत संरचना में पानी, शौचालय, बिजली संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को भेजने साथ ही प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में इस संबंध में विचार विमर्श करने व अग्रतर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। सीबीई में विभागीय संकल्प के अनुसार राशि सेविका को दी जाएगी, इस संबंध में जिला कार्यालय को अभिश्रव भेजे जाने के लिए कहा गया। कहा गया कि पोषण ट्रैकर एप में मुसाबनी गोलमुरी व धालभूमगढ़ द्वारा वीएचएसएनडी में उपलब्धि काफी कम है जिसे पूरा करने के लिए निर्देश मिला। पटमदा व जमशेदपुर सदर को छोड़कर सभी परियोजनाओं का मासिक प्रगति प्रतिवेदन (RRS) में शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित और सेविका सहायिका चयन में आम सभा का नियमानुकुल अग्रतर कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजने के लिए निर्देश दिया गया। इसके साथ ही नीति आयोग से संबंधित प्रतिवेदन में सभी इंडिकेटर का पूर्ण रूप से जांच करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, सभी परियोजनाओं में आयोजित किए जा रहे सबर कैंप में अद्यतन वस्तुस्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए गूगल लिंक में अपडेट करते हुए जिला कार्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किए जाने और महिला पर्यवेक्षिका व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित निरीक्षण प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत जमा किए गए आवेदन संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गयाा। एनीमिया मुक्त भारत अभियान संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए जोर दिया गया। बैठक में सत्या ठाकुर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी साथ ही महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थी।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में कई निर्देश

Leave a comment