मिरर मीडिया : धनबाद के बरमसिया स्थित बाल संप्रेषण गृह (बाल सुधार गृह) में बुधवार को अहले सुबह झारखंड स्टेट नोडल ऑफिसर कर्नल जेके सिंह और बाल सुधार गृह के विशेष डिप्टी सुप्रिटेंडेंट संतोष कुमार प्रसाद के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया, जहां बाल बंदियों के वार्ड में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मोबाइल व आपत्तिजनक समान बरामद किया। छापेमारी के दौरान SAP के 21 जवान उपस्थित रहें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी में 4 एंड्रॉयड स्मार्ट फोन, 8 मोबाइल, 8 चार्जर, 6 ईयर फोन, 4 डाटा केबल, 5चाकू 1 स्क्रू ड्राइवर और 1 हेवी आयरन पीस बरामद किया गया है। वहीं इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कर्नल जे के सिंह ने बताया कि लगातार बाल बंदी गृह की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद सुबह 4 बजकर 45 मिनट में छापामारी के लिए ऐसे समय का चयन किया गया। छापेमारी के वक्त सभी को समझा कर बाहर निकाला गया और टॉर्च की रोशनी में आभियान चलाया गया।
इस दौरान 4 एंड्राइड मोबाइल 8 छोटे मोबाइल, चार्जर डाटा केबल, रॉड सहित कई सामान बरामद हुए जिन्हें जप्त किया गया। हाल के ही दिनो में हुई मारपीट के मामले में उन्होने बताया की जांच चल रही है करवाई होगी। सुधार के दिशा में कार्य किए जा रहे है।