जमशेदपुर : जिला उपायुक्त विजया जाधव से उनके कार्यालय कक्ष में ह्यूमन रिलिफ व वेलफेयर सोसायटी, मानगो के एक प्रतिनिधमंडल ने मुलाकात कर सोमवारी सबर के लिए 5 हजार रूपए का चेक सौंपा। इस मौके पर जिला उपायुक्त द्वारा ह्यूमन रिलिफ व वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधियों को इस नेक पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। गौरतलब है कि गालूडीह की सोमवारी सबर के विषय में जानने के बाद जिले के कई सामाजिक संस्थाओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए जिला प्रशासन से संपर्क साधा है। इसको लेकर जिला उपायुक्त ने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को सोमवारी का बैंख खाता खुलवाने के निर्देश दिए हैं। जिला उपायुक्त ने कहा कि मासूम सोमवारी के बेहतर भविष्य के लिए मदद को आगे आ रहे सभी लोगों का स्वागत है। उन्होने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा सोमवारी के उज्ज्वल भविष्य की दिशा भी सभी सार्थक पहल किए जाएगें साथ ही 12वीं के बाद उसके उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भी कोई कठिनाई नहीं हो इसे भी सुनिश्चित की जाएगी

