मिरर मीडिया : देश में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि अभी भी प्रत्येक दीन हजारों की संख्या में कोरोना के मामले निकल रहें हैं। इसी क्रम कई राज्यों ने कोरोना प्रतिबंधों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं कई राज्य अभी भी कुछ एहतियात के साथ फैसले ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर राज्य ने रात्रि कर्फ्यू हटाने का ऐलान किया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और दिल्ली सहित अन्य राज्यों ने कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लिया है। वहीं रात में कर्फ्यू जारी रहेगा।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण भारत में कोविड की तीसरी लहर देखने को मिली। इसके बाद कई राज्यों ने संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कोरोना प्रतिबंधों को कड़ाई के साथ लागू कर दिया। अब जब कोरोना के मामलों में गिरावट आई है तो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए प्रतिबंधों को हटाना शुरू कर दिया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की होने वाली बैठक के बाद अगले सप्ताह से दिल्ली में कोविड-19 प्रतिबंधों और कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है। राजस्थान ने रात्रि कर्फ्यू को समाप्त करने की घोषणा की है। वहीं असम में कोरोना प्रतिबंधों से पूरी तरह से छूट दी जा चुकी है।