यात्रियों सावधान! संबलपुरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित, रेलवे ने जारी की नई लिस्ट

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ को शॉर्ट-टर्मिनेट किया है, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। यह निर्णय विशेष रूप से संबलपुरी एक्सप्रेस (18005) और (18006) को प्रभावित करता है।

रद्द की गई ट्रेनें

  • संबलपुरी एक्सप्रेस (18005): हावड़ा से जगदलपुर जाने वाली यह ट्रेन 26 और 27 जुलाई को रद्द कर दी गई है।
  • संबलपुरी एक्सप्रेस (18006): जगदलपुर से हावड़ा जाने वाली यह ट्रेन 28 और 29 जुलाई को रद्द कर दी गई है।
  • 18107 ट्रेन: राउरकेला से जगदलपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन 26 और 27 जुलाई को रद्द कर दी गई है। वापसी में भी यह ट्रेन इसी मार्ग पर 27 और 28 जुलाई को रद्द रहेगी।
    मार्ग परिवर्तन:
  • गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर (15022 और 15021) ट्रेन: अगले आदेश तक बदले हुए मार्ग से चलेगी।
Share This Article