डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन में चल रहे काम के कारण, सितंबर महीने में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ के मार्ग बदले गए हैं या उनके समय में बदलाव किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
आद्रा-भागलपुर-आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन 1 से 7 सितंबर तक रद्द रहेगी।
आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन 7 सितंबर को रद्द रहेगी।
टाटा-आसनसोल-बर्द्धमान मेमू पैसेंजर ट्रेन 2 सितंबर को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग और समय
झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस ट्रेन 1 से 5 और 7 सितंबर को बोकारो स्टील सिटी तक ही चलेगी। यह ट्रेन बोकारो स्टील सिटी और धनबाद के बीच रद्द रहेगी।
बक्सर-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन 7 सितंबर को बक्सर से 90 मिनट की देरी से चलेगी।
हटिया-खड़गपुर ट्रेन 2 और 6 सितंबर को हटिया से 120 मिनट की देरी से चलेगी।
हटिया ट्रेन 4, 5 और 7 सितंबर को खड़गपुर से 120 मिनट की देरी से खुलेगी।
पुरी-योगनगरी उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन 2 सितंबर को पुरी से 6 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी।
हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 3 सितंबर को 6 घंटे की देरी से हावड़ा से चलेगी।
आरा-दुर्गा साउझ बिहार एक्सप्रेस 2 सितंबर को 4 घंटे की देरी से आरा से चलेगी।
योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 2 सितंबर को 6 घंटे 30 मिनट की देरी से योगनगरी ऋषिकेश से खुलेगी।

