डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: अगर आप अगस्त के आखिरी या सितंबर के पहले दो हफ्तों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे विकास और नॉन-इंटरलाकिंग (NI) कार्यो के कारण एक बड़ा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिससे टाटा से चलने और गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे ने कई ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है, जबकि कुछ का रूट बदला गया है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
बदल गए राजधानी और उत्कल एक्सप्रेस के रास्ते
इस मेगा ब्लॉक का सबसे बड़ा असर लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ा है। पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस (18477) 23 अगस्त से 8 सितंबर तक टाटा-राउरकेला के बजाय कटक-संबलपुर-आइबी होकर चलेगी। वापसी में भी उत्कल एक्सप्रेस (18478) इसी बदले हुए रूट से चलेगी।
इसके अलावा 31 अगस्त को नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (20818) भी अपने नियमित मार्ग (GMO-चक्रधरपुर-राउरकेला) से न चलकर GMO-आद्रा-मेदिनीपुर-भद्रक होते हुए जाएगी। इसका मतलब है कि यह ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी।
कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द और देरी से चलेंगी
रेलवे ने कई ट्रेनों को उनके गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया है। 26 अगस्त को टाटा-आसनसोल मेमू (68056) को आद्रा स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा। इसी तरह पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस और हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को भी राउरकेला या झारसुगुड़ा में आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
31 अगस्त को बक्सर-टाटा एक्सप्रेस (18184 अपने तय समय से 90 मिनट की देरी से बक्सर से रवाना होगी। इसके अलावा, हावड़ा से मुंबई और पुणे जाने वाली कुछ ट्रेनों को भी घंटों देरी से चलाया जाएगा।
कई महत्वपूर्ण लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
टाटानगर और आसपास के दैनिक यात्रियों के लिए भी बुरी खबर है। टाटा-एनआइटीआर-टाटा एक्सप्रेस (18109/18110) 19 अगस्त से 10 सितंबर के बीच कई दिनों के लिए रद्द रहेगी। इसके अलावा, हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस, राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू और आसनसोल-आद्रा मेमू जैसी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें भी 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच रद्द कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।