डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: अगर आप आने वाले दिनों में टाटानगर स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत चल रहे विकास और मरम्मत कार्यों के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में बड़ा बदलाव किया है। यह व्यवस्था 31 जनवरी तक लागू रहेगी।
टाटा-हटिया मेमू अब आदित्यपुर से
सबसे बड़ा बदलाव टाटा-हटिया-टाटा मेमू पैसेंजर ट्रेन में किया गया है। ट्रेन संख्या 68036/68035: यह ट्रेन अब टाटानगर स्टेशन नहीं आएगी। अब यह ट्रेन आदित्यपुर स्टेशन से ही खुलेगी और वहीं अपनी यात्रा समाप्त करेगी।टाटानगर से सफर करने वाले यात्रियों को अब आदित्यपुर स्टेशन तक वैकल्पिक साधनों (जैसे ऑटो या बस) से पहुंचना होगा।
रद्द और शॉर्ट-टर्मिनेट होने वाली अन्य ट्रेनें
सिग्नल सुधार और ट्रैक मेंटेनेंस के कारण आद्रा डिवीजन की कुछ और ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।
18019/18020 झारसुगुड़ा-धनबाद एक्सप्रेस 19 जनवरी को रद्द रहेगी।
18019/18020 झारसुगुड़ा-धनबाद एक्सप्रेस 22 जनवरी को बोकारो स्टील सिटी तक ही जाएगी (शॉर्ट टर्मिनेट)।
68056/68060 टाटा-आसनसोल-बरकाकाना मेमू 20 जनवरी को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी (टाटा तक नहीं आएगी)।
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
ट्रेन संख्या 18601 (टाटा-हटिया एक्सप्रेस) के मार्ग में भी अस्थायी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 20, 21 और 24 जनवरी को अपने नियमित रूट के बजाय चांडिल-मुरी-मंडल होकर चलाई जाएगी।

