मिरर मीडिया : आगामी कोहरे के मौसम के मद्देनजर ट्रेन संचालन को प्रबंधित करने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा 01.12.2023 से 29.02.2024 तक निम्नलिखित ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने, पूरी तरह से रद्द करने और ट्रेनों की आवृत्ति कम करने का निर्णय लिया गया है।
रद्द की गई ट्रेनें-
क्र.सं. गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम तिथि
1. 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 04.12.23 से 28.02.24 तक
2. 18104 अमृतसर- टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 06.12.23 से 01.03.24 तक
3. 12873 हटिया-आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस 04.12.23 से 29.02.24 तक
4. 12874 आनंद विहार- हटिया झारखंड एक्सप्रेस 05.12.23 से 01.03.24 तक
5. 22857 संतरागाछी- आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 04.12.23 से 26.02.24 तक
6. 22858 आनंद विहार- संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 05.12.23 से 27.02.24 तक
7. 15662 कामाख्या- रांची एक्सप्रेस 05.12.23 से 27.02.24 तक
8. 15661 रांची- कामाख्या एक्सप्रेस 06.12.23 से 28.02.24 तक
क्र.सं. गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम तिथि
9. 12988 अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस दिसम्बर,23 – 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30.
जनवरी,24 – 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30.
फरवरी,24 – 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29.
10. 12987 सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस दिसम्बर, 23 – 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31.
जनवरी,24 – 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31.
फरवरी,24 – 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28.
मार्च,24 – 01.
आंशिक रूप से आगरा कैंट- मथुरा स्टेशनों के बीच रद्द की गई ट्रेनें –
क्र.सं. गाड़ी संख्या गाड़ी का नाम तिथि
1. 12177 हावड़ा- मथुरा चंबल एक्सप्रेस 01.12.23 से 23.02.24 तक
2. 12178 मथुरा- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 04.12.23 से 26.02.24 तक