मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।
इस दौरान धनबाद के मनियाडीह से आई शहीद बीएसएफ जवान संदीप सिंह की पत्नी सिमा कुमारी ने उपायुक्त से शिक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन दिया। साथ ही झारखंड सरकार द्वारा मौजूदा योजनाओं के अनुसार मिलने वाला वित्तीय लाभ, भूमि बंदोबस्ती और अन्य सहायता को लेकर भी आवेदन दिया।
उपायुक्त ने आवेदन को चिन्हित कर संबंधित अधिकारी को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए।