शहीद दिवस : 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की, शहीदों को किया याद

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी (शहीद दिवस) को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा शहीदों को स्मरण किया। उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों के प्रति हमें अपनी कृतज्ञता प्रकट करने का दिवस है, साथ ही देश की एकता, अखंडता के लिए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार जिला स्तरीय कार्यालय, अनुमंडल स्तरीय कार्यालय तथा प्रखंड व अंचल के कार्यालयों में भी दो मिनट का मौन रखकर शहीदों का स्मरण किया गया। साथ ही सभी शैणणिक संस्थान के अलावा कौशल विकास केन्द्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय एकता के बारे में वार्ताएं व भाषण आयोजित किए गए। वहीं सार्वजनिक उपक्रमों व निजी कंपनियों में भी शहीदों की याद में मौन रखा गया।

Share This Article