Homeराज्यJamshedpur Newsकदमा में मास्क चेकिंग अभियान, कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कई दुकानों...

कदमा में मास्क चेकिंग अभियान, कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कई दुकानों को 72 घंटे के लिए कराया बंद

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र में आज मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इंसिडेंट कमांडर सह कार्यपालक दण्डाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद में पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारी के साथ यह अभियान चलाया गया। इस दौरान कई लोग बिना मास्‍क घूमते देखे गए। वहीं कई दुकानों में कोविड गाइडलाइन की अवहेलना की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान बिना मास्क के पकड़े जाने पर लोगों को उन्होंने बिना मास्क के नहीं निकलने की हिदायत देकर छोड़ दिया। कोविड 19 से बचाव व नियंत्रण से सम्बंधित सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 4 दुकानदारों को 24 घंंटे के लिए व 5 दुकानदारों को अगले 72 घण्टे के लिए बन्द कराया गया।

Most Popular