जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में गांधी मैदान, डिमना रोड, मानगो चौक, ओल्ड पुरुलिया रोड व अन्य क्षेत्रों में दौरा कर दुकानों व बाजारों में दौरा कर मास्क जांच अभियान चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को फटकार लगाई गई व कई फुटपाथ दुकानदारों को बिना मास्क के सामान की बिक्री करने पर सख्त चेतावनी दी गई। जांच अभियान के दौरान हाट, बाजार, वेंडिंग जोन आदि जगहों पर भी कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा मास्क की चेकिंग की गई। कई पथ विक्रेताओं को मास्क नहीं पहने देख कार्यपालक पदाधिकारी भड़कते हुए उसी समय मास्क पहनवाया।

कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा लोगों को कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी जांच अभियान में चेतावनी देते हुए बताया कि फुटपाथ विक्रेता हो या दुकानदार हो जो मास्क पहनकर कार्य नहीं करेंगे। उन पथ विक्रेताओं व दुकानदारों को चिन्हित करते हुए उन पर सख्त कार्रवाई जाएगी। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की जांच भी की गई।

पदाधिकारी ने कहा संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को खत्म करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना व मास्क पहनना अति आवश्यक है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा प्रत्येक दिन मास्क जांच अभियान मानगो नगर निगम क्षेत्र में चलाया जाएगा। जांच अभियान में मास्क नहीं पहनने वाले पर फाइन भी किया जाएगा। इस अवसर पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, निशांत कुमार, सीएमएम निर्मल कुमार कार्यालय कर्मी कुमार अंशुमन
आदि उपस्थित थे।