डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: ईरान के 9वें राष्ट्रपति बने मसूद पजशकियान: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत बाद ईरान में मसूद पजशकियान (Masoud Pezeshkian) देश के 9वें राष्ट्रपति बन गए। पजशकियान कट्टरपंथी सईद जलीली को शिकस्त दी है। मसूद पजशकियान को एक हिजाब विरोधी और उदारवादी नेता के रूप में जाना जाता है।
ईरानी मीडिया के अनुसार पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले। जबकि जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए।
हिजाब विरोधी है मसूद पजशकियान
मालूम हो कि मसूद पजशकियान एक सर्जन रह चुके हैं। वो फिलहाल देश के स्वास्थ्य मंत्री हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक भाषणों के दौरान उन्होंने कई बार हिजाब की खिलाफत की थी। उन्होंने कई बार कहा है कि वो किसी प्रकार के मॉरल पुलिसिंग के खिलाफ हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में हिजाब का मुद्दा छाया रहा।
19 मई को राष्ट्रपति रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी मौत
बता दें कि ईरान में इसी साल फरवरी में चुनाव हुए थे। जिसमें इब्राहिम रईसी दोबारा देश के राष्ट्रपति बने थे। इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण यह चुनाव हो रहा है। इस साल 19 मई को रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।